भिलाई: भट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएसपी प्लांट से 10 किलो स्क्रैप कॉपर चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
चोरी के समय पकड़ा जाने का मामला शुक्रवार को हुआ, जब सीआईएसएफ ने मरोदा गेट से निकलते समय राजेश्वर की मोटर साइकिल की डिक्की से स्क्रैप कॉपर चोरी करते हुए पकड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे भट्ठी पुलिस स्टेशन में सौंप दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार शाम को सीआईएसएफ कर्मियों ने मरोदा गेट से बाहर निकलते समय चेकिंग के दौरान स्टेशन मरोदा शिवपारा निवासी राजेश्वर कुमार डहरिया (30 वर्ष) को पकड़ा। राजेश्वर बीएसपी प्लांट में मजदूरी करता है। तलाशी के दौरान उसकी मोटरसाइकिल की डिक्की से 10 किलो स्क्रैप कॉपर बरामद हुआ।