रिसाली निगम के वार्ड 16 से पार्षद विनय नेताम पर आधार सेवा केंद्र में तोड़-फोड़ करने का आरोप है। शुक्रवार को पार्षद ने आधार केंद्र में जमकर उत्पात मचाया और एक लाख से अधिक की इलेक्ट्रानिक सामग्री को नुकसान पहुंचाया।
केंद्र संचालक अमरदीप कुमार साव की शिकायत पर पुलिस ने पार्षद के खिलाफ धारा 427, 429 और 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। अमरदीप ने बताया कि शुक्रवार सुबह निगम के कर्मचारियों ने उन्हें सूचित किया कि पार्षद विनय ने आधार केंद्र में कंप्यूटर, प्रिंटर और स्कैनर को तोड़ दिया है।
जब अमरदीप आधार केंद्र पहुंचे और पार्षद से कारण पूछा तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। पार्षद ने कहा कि वह अमरदीप का काम नहीं करता और उन्हें धमकी भी दी।