• शुक्र. अक्टूबर 4th, 2024

सिर्फ भिलाई, दुर्ग की खबरे

भिलाई में 24 लाख की चोरी! एनएसपीसीएल कॉलोनी में दो सूने मकानों को चोरों ने बनाया निशाना

ByNewsBhilai

जून 18, 2024

भिलाई: अज्ञात चोरों ने भिलाई नगर थाना क्षेत्र के रुआंबाधा स्थित एनएसपीसीएल कॉलोनी में 2 सूने मकानों को निशाना बनाया। चोरों ने दोनों मकानों से लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, चोरी की कुल रकम 24 लाख रुपये के आसपास है।

घटना का विवरण:

  • कब: 16 जून से 17 जून की रात
  • कहां: एनएसपीसीएल कॉलोनी, रुआंबाधा, भिलाई
  • कैसे: चोरों ने मकानों के ताले तोड़कर अंदर घुसकर चोरी की।
  • चोरी का सामान:

    पहले मकान से:

  • 350 ग्राम सोना
  • 2 किलो चांदी
  • हीरे की अंगूठी
  • 25 हजार रुपये नकद
  • दूसरे मकान से:

  • चोरी की मात्रा का अभी आकलन होना बाकी है
  • सीसीटीवी में कैद हुई वारदात:

  • चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
  • फुटेज के आधार पर भिलाई नगर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
  • यह घटना एनएसपीसीएल कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती है। कॉलोनी में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होने के बावजूद चोरी की घटना होना चिंताजनक है।


    Connect With Us

    Get the app, follow us on Facebook, or join our Telegram & Whatsapp channel!

    error: Content is protected !!