गर्मी के क्रूर दंश से छात्रों को निजात दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। प्रदेश में चल रहे भीषण गर्मी के दौर को देखते हुए शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा कर दी है। इस फैसले के बाद अब छत्तीसगढ़ के सरकारी एवं निजी सभी विद्यालय 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से पुनः खुलेंगे।
अग्रवाल ने बताया कि राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में गर्मी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। लोग गरम और उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं। लू और खुलेआम धूप ने जनता के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। विशेषकर बच्चों को इस गर्मी से उत्पन्न परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अभिभावकों में भी अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गहरी चिंता व्याप्त है।
मंत्री ने आगे बताया कि बड़ी संख्या में अभिभावकों की ओर से ग्रीष्मावकाश बढ़ाने की मांग उठाई जा रही थी। इन्हीं मांगों को देखते हुए सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को 26 जून तक विस्तारित करने का निर्णय किया है। आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं।