• शुक्र. सितम्बर 13th, 2024

सिर्फ भिलाई, दुर्ग की खबरे

दुर्ग में महिला के घर हुई लाखों की चोरी, चोरों ने मुंह दबाकर चाकू भी दिखाया

ByNewsBhilai

अगस्त 7, 2024
knife lover murder

दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में एक घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवर और अन्य सामान चुरा लिए। इतना ही नहीं, चोरों ने घर की महिला सदस्य को डराने के लिए उसका मुंह दबाया और चाकू तक दिखाया।

घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र के तितुरडीह की है। पीड़ित महिला मनीषा गायकवाड़ ने बताया कि 5 अगस्त की रात करीब 2 बजे जब वह सो रही थी, तभी उन्हें कमरे में कुछ आवाजें सुनाई दीं। जब उन्होंने आंखें खोलीं तो देखा कि दो अज्ञात युवक उनके कमरे में घुसे हुए थे और अलमारी खोलने की कोशिश कर रहे थे।

मनीषा ने विरोध किया तो चोरों ने उनका मुंह दबा लिया और चाकू दिखाते हुए धमकाया। डर के मारे मनीषा कुछ नहीं कर पाईं। चोरों ने उनके घर से पुराना सोने का हार, दो मोबाइल फोन, एक 21 इंच का टीवी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।

घटना की सूचना मिलते ही मोहन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

पुलिस के अनुसार, चोरों की उम्र करीब 20-22 साल के बीच बताई जा रही है। उन्होंने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था, इसलिए मनीषा उनका चेहरा नहीं देख पाईं। हालांकि, मनीषा ने बताया कि चोरों की आवाज से ऐसा लग रहा था कि वे छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं।

यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें।


Connect With Us

Get the app, follow us on Facebook, or join our Telegram & Whatsapp channel!

error: Content is protected !!