• गुरु. जुलाई 4th, 2024

सिर्फ भिलाई, दुर्ग की खबरे

दुर्ग पुलिस ने तेज आवाज और मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ अभियान चलाया, 8 बुलेट चालकों के खिलाफ कार्रवाई

ByNewsBhilai

जून 18, 2024

दुर्ग: सोमवार को दुर्ग जिले की ट्रैफिक पुलिस ने तेज आवाज और मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 8 बुलेट चालकों को रोककर उनके वाहनों से मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवाकर जब्त कर लिए। साथ ही, इन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई।

एसपी के निर्देश पर कार्रवाई:

ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर ने बताया कि यह अभियान पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला के स्पष्ट निर्देशों के तहत चलाया गया था। एसपी शुक्ला ने तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर को जब्त करने और बाइक चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।

ऐसे शिकायत दर्ज करा सकते हैं:

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9479192029 पर शिकायत दर्ज कराने की भी अपील की है। लोग वॉट्सऐप के माध्यम से भी ऐसे वाहन चालकों की फोटो और वीडियो भेजकर शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा।

अभियान में 8 बुलेट चालकों पर कार्रवाई:

बीते 16 जून को सिविक सेंटर भिलाई में चलाए गए अभियान के दौरान 8 बुलेट वाहनों को पकड़ा गया था जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगे हुए थे। पुलिस ने सभी बुलेट चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।

नोटिस जारी कर वाहन चालकों को बुलाया जा रहा है:

यातायात पुलिस मिलने वाली शिकायतों और फोटो/वीडियो के आधार पर वाहन के नंबर से संबंधित वाहन मालिक का पता निकालकर उन्हें नोटिस जारी कर रही है। नोटिस भेजकर वाहन मालिक या चालक को यातायात कार्यालय बुलाया जा रहा है और समझाइश देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

दुर्ग पुलिस की अपील:

दुर्ग पुलिस ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को ऐसी लापरवाही बरतने से मना करें। साथ ही, उन पर विशेष ध्यान दें कि वे बिना नंबर की गाड़ी न चलाएं और यातायात के नियमों का पालन करें।


Connect With Us

Get the app, follow us on Facebook, or join our Telegram & Whatsapp channel!

error: Content is protected !!