• गुरु. जुलाई 4th, 2024

सिर्फ भिलाई, दुर्ग की खबरे

छत्तीसगढ़ को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात! दुर्ग-विशाखापट्टनम मार्ग

ByNewsBhilai

जून 13, 2024
vande bharat

दुर्ग-विशाखापट्टनम मार्ग पर दौड़ेगी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन

छत्तीसगढ़वासियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद अब जल्द ही दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ने वाली है।

मुख्यमंत्री की पहल, रेलवे की मंजूरी

इस सौगात का श्रेय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जाता है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर दुर्ग-विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की थी।

आचार संहिता लगने के कारण इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई थी, लेकिन अब हरी झंडी मिलने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी में तेजी लाई जा रही है।

टाइम टेबल और दूरी

जानकारी के अनुसार, दुर्ग से वंदे भारत ट्रेन सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर 2:30 बजे विशाखापट्टनम पहुंच जाएगी। वापसी में, ट्रेन दोपहर 3:15 बजे विशाखापट्टनम से चलेगी और देर रात 11:50 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच की दूरी लगभग 575.2 किलोमीटर है, जिसे वंदे भारत महज 8.5 घंटे में तय करेगी।

सुविधाओं की भरमार

  • यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।
  • विद्यार्थियों और व्यापारियों को होगा लाभ
  • विशाखापट्टनम के इंजीनियरिंग कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दुर्ग-भिलाई और रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के अनेक बच्चे पढ़ते हैं।
  • बंदरगाह होने के कारण कोयला, जिप्सम, कोक, अनाज और अन्य वस्तुओं का आयात-निर्यात भी होता है।
  • इस वजह से लोगों को विशाखापट्टनम बार-बार आना-जाना पड़ता है। वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से इन सभी लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी।


    Connect With Us

    Get the app, follow us on Facebook, or join our Telegram & Whatsapp channel!

    error: Content is protected !!