• शनि. अक्टूबर 5th, 2024

सिर्फ भिलाई, दुर्ग की खबरे

नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई FIR

ByNewsBhilai

अप्रैल 10, 2024
bhilai bhatti police station

भिलाई भट्ठी: अजय कुमार पटेल नाम के व्यक्ति ने PWD विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने राम कुमार कोरी, उनके बेटे सिद्धार्थ कोरी और अभिजीत विश्वकर्मा के खिलाफ थाना भिलाई भट्ठी में FIR दर्ज कराई है।

आरोपियों ने दिया फर्जी नियुक्ति पत्र

पटेल का कहना है कि राम कुमार कोरी उनके पिता के साथ काम करते थे। उन्होंने नवंबर 2021 में पटेल के पिता को बताया कि उनका बेटा सिद्धार्थ PWD विभाग में नौकरी करता है और उनकी अच्छी पकड़ है। उन्होंने पटेल के बेटे की नौकरी लगाने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की।

पटेल ने बताया कि 6 नवंबर 2021 को सिद्धार्थ कोरी और अभिजीत विश्वकर्मा उनके घर आए। सिद्धार्थ ने खुद को PWD का बड़ा अधिकारी बताया और पटेल से 10 लाख रुपये की मांग की। पटेल ने आरोपियों के झांसे में आकर उन्हें 10 लाख रुपये दे दिए।

पटेल को दिया गया फर्जी नियुक्ति पत्र

आरोपियों ने पटेल को उनके नाम का नियुक्ति पत्र और परिचय पत्र दिया। नियुक्ति पत्र पर PWD विभाग का सील और प्रमोद कुमार सिंह, डिप्टी सेकेट्री, निर्मम भवन नार्थ ब्लाक, सेक्टर 19, कैपिटल काम्पलेक्स, नया रायपुर का नाम लिखा था।

पटेल ने की FIR दर्ज

जब पटेल ने नियुक्ति पत्र की जानकारी की तो पता चला कि यह फर्जी है। उन्होंने राम कुमार कोरी, सिद्धार्थ कोरी और अभिजीत विश्वकर्मा के खिलाफ थाना भिलाई भट्ठी में FIR दर्ज कराई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है


Connect With Us

Get the app, follow us on Facebook, or join our Telegram & Whatsapp channel!

error: Content is protected !!