भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा चलाए जा रहे अवैध कब्जा हटाने के अभियान के तहत आज एक बार फिर गुंडागर्दी का सामना करना पड़ा। रिसाली सेक्टर में स्थित 115A क्वार्टर नंबर पर दस साल पुराना अवैध कब्जा हटाने गई टीम पर गुंडों ने हमला कर दिया। टीम में मौजूद मजिस्ट्रेट, थानेदार, पुलिसकर्मी, प्राइवेट गार्ड, श्रमिक आदि करीब 125 लोग शामिल थे। बावजूद इसके, सख्ती बरतते हुए कब्जा हटाने में सफलता मिली।
अवैध कब्जा किए गए इस घर में दो पूरे परिवार रह रहे थे। घर के पीछे अतिरिक्त दो कमरे, रसोईघर, बाथरूम और शौचालय का भी निर्माण किया गया था। वहां अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल भी हो रहा था। जब बुलडोजर चलाकर कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, तो स्थानीय पार्षद और कब्जेदार परिवार ने गुंडागर्दी शुरू कर दी। लेकिन पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद ही दस साल पुराना यह अवैध कब्जा हटाया जा सका।