• गुरु. जुलाई 4th, 2024

सिर्फ भिलाई, दुर्ग की खबरे

भिलाई के जे. भागवत ने हांगकांग में भारत को दिलाया कांस्य पदक!

ByNewsBhilai

मई 9, 2024

हांगकांग: 5 से 11 मई 2024 तक हांगकांग में आयोजित एशियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत देश के लिए जे. भागवत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है। 66 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए उन्होंने कुल 522.5 किलोग्राम (स्क्वाट-190, बेंचप्रेस-137.5, डेडलिफ्ट-195 किलोग्राम) वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की।

यह पहला अंतर्राष्ट्रीय पदक:

यह भागवत राव का पहला अंतर्राष्ट्रीय पदक है। भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड पॉवरलिफ्टर भागवत राव इससे पहले कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर दुर्ग जिले, छत्तीसगढ़ राज्य और भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम रोशन कर चुके हैं।

बधाई और शुभकामनाएं:

भागवत राव की इस उपलब्धि पर माननीय खेलमंत्री श्री टंकराम वर्मा जी, खेल संचालक (खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन), भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा अधिकारी, छत्तीसगढ़ पॉवरलिफ्टिंग संघ के समस्त पदाधिकारी एवं पॉवरलिफ्टर, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ सहित छत्तीसगढ़ के समस्त खेल प्रेमियों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

यह भागवत राव और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। हम उनकी आगामी प्रतियोगिताओं में भी सफलता की कामना करते हैं।


Connect With Us

Get the app, follow us on Facebook, or join our Telegram & Whatsapp channel!

error: Content is protected !!