• गुरु. जुलाई 4th, 2024

सिर्फ भिलाई, दुर्ग की खबरे

मतदान केन्द्रों में व्यवस्था की जारी, नागरिकों को सुनिश्चित की गई सुविधा: टोल फ्री नंबर जारी

ByNewsBhilai

मई 2, 2024

भिलाई निगम क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्र भिलाई नगर एवं वैशाली नगर के कुल 425 मतदान केन्द्रों में मतदान हेतु तैयारियों में भरपूर गर्मी के बावजूद सुनिश्चित की गई है। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 का मतदान दिवस 7 मई को है, जिसके पूर्व मतदान दल 6 मई को मतदान केन्द्रों में पहुंचेंगे। इसके प्रस्तुतीकरण के लिए विधानसभा क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के 169 और वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के 256 मतदान केन्द्रों में पानी, रैम्प, वेंटिलेशन, शौचालय, निस्तारी पानी, और मतदाताओं के लिए छांव की सुविधा प्रदान की गई है।

मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई और व्यवस्थित पार्किंग

आयुक्त ध्रुव ने कहा कि मतदान हेतु आने वाले नागरिकों के वाहनों का सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए स्थल निर्धारित किया गया है। 6 मई को संकेत बोर्ड लगाकर स्थल की पुष्टि की जाएगी। इसके अलावा, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रायसायकल की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही, मतदाता पर्चियों का वितरण भी समय पर हो रहा है। जिन नागरिकों को पर्ची नहीं मिली है, वे अपनी शिकायतें टोल फ्री नंबर 0788-2294303 पर दर्ज करा सकते हैं। उनकी शिकायतें प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक दर्ज की जाएंगी और समाधान किया जाएगा।


Connect With Us

Get the app, follow us on Facebook, or join our Telegram & Whatsapp channel!

error: Content is protected !!