भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने नीट-2024 परिणामों में कथित अनियमितताओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि देश के लाखों मेधावी विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़े इस महत्वपूर्ण परीक्षा में गड़बड़ी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। विधायक ने एनटीए से परिणामों में पाई गई विसंगतियों का निराकरण करने की मांग की है। साथ ही केंद्र सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग की है।
विधायक ने राज्यपाल को भी इस विषय पर पत्र लिखा है और उनसे मुलाकात का समय मांगा है ताकि वे इस गंभीर मामले को उनके समक्ष रख सकें। अभ्यर्थियों और उनके परिजनों में व्याप्त चिंता को देखते हुए विधायक ने एनटीए और सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की है। नीट परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और परिणामों में अनियमितताओं की आशंका विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसी है।
विधायक ने कुछ तथ्य भी सामने रखे हैं जिनसे परिणामों पर संदेह और बढ़ गया है। जैसे कि 67 अभ्यर्थियों को 720 में से 720 अंक मिलने की अनियमित घटना, परीक्षा केंद्रों पर गलत प्रश्नपत्र वितरण के कारण समय नुकसान होने की शिकायतें, विवादास्पद ग्रेस मार्किंग का मुद्दा और परिणामों की जल्दबाजी में घोषणा। विधायक चाहते हैं कि इन सभी मुद्दों की पूरी तरह निष्पक्ष जांच हो और विद्यार्थियों के हितों की रक्षा की जाए।