• गुरु. जुलाई 4th, 2024

सिर्फ भिलाई, दुर्ग की खबरे

नई शिक्षा नीति 2020: सभी शासकीय और निजी महाविद्यालयों में लागू होगी

ByNewsBhilai

मई 21, 2024
Education

नए शिक्षा सत्र से राज्य के सभी शासकीय और निजी महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति -2020 के तहत पढ़ाई होगी। इसकी शुरुआत प्रथम वर्ष से की जा रही है। नए पैटर्न में विद्यार्थियों को प्रत्येक सेमेस्टर में कम से कम 90 घंटे पढ़ाई अनिवार्य होगी। इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल की कक्षाएं भी शामिल होंगी। हर हफ्ते कम से कम 4-4 घंटे की पढ़ाई अनिवार्य होगी।

अधिक कक्षाएं, अधिक क्रेडिट:

  • विद्यार्थी जितनी कक्षाएं अटेंड करेंगे, उसी के अनुसार उनका क्रेडिट नंबर बनेगा।
  • यह नंबर उनके लिए बैंक में सुरक्षित रखी राशि की तरह होगी।
  • जिसका वह साल में उपयोग कर सकेंगे।
  • इसी के आधार पर उनका मूल्यांकन भी किया जाएगा।
  • पाठ्यक्रम में बदलाव:

  • अभी तक जिस पाठ्यक्रम को विद्यार्थी 5-5 यूनिट के रूप में सालभर में पढ़ा करते थे, उसे अब दो अलग-अलग सेमेस्टर में 4-4 यूनिट में पढ़ना होगा।
  • उसी के अनुसार परीक्षा भी ली जाएगी।
  • इसमें प्रैक्टिकल कार्य और आंतरिक मूल्यांकन पर अधिक जोर दिया गया है।
  • यदि आंतरिक मूल्यांकन में कोई विद्यार्थी शामिल नहीं हुआ तो मुख्य परीक्षा में पास होने के बाद भी परीक्षार्थी को उत्तीर्ण घोषित नहीं किया जाएगा।
  • 11वीं और 12वीं में पढ़ चुके पाठ हटाए जाएंगे:

  • अभी तक वार्षिक परीक्षा प्रणाली के तहत चल रही पढ़ाई के तहत प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों को 11वीं और 12वीं में पढ़ चुके कुछ पाठ को भी पढ़ाया जाता था।
  • परीक्षा में उससे संबंधित सवाल भी पूछे जाते थे, लेकिन सेमेस्टर प्रणाली में इसे हटा दिया जाएगा।
  • इसके पीछे तर्क दिया गया है कि विद्यार्थी जो पढ़ चुके हैं, उसे दोबारा पढ़ाना उनका समय खराब करने जैसा है।
  • अन्य बदलाव:

  • विद्यार्थियों को अपने नियमित कोर्स के अलावा अपने संकाय से अलग एक और विषय चुनना होगा।
  • जहां विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, वहां यदि दूसरे संकाय वाला पाठ्यक्रम नहीं होगा, तो उसे दूसरे महाविद्यालय से भी कर सकेंगे।
  • इसकी पढ़ाई विद्यार्थी ऑनलाइन मोड में कर सकेंगे।
  • परीक्षा देकर उन्हें प्रमाण पत्र अपने कॉलेज में जमा करना होगा।
  • तब उसका सही परिणाम बन पाएगा।
  • कब से लागू होगा:

  • दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, रायगढ़ और सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपतियों की समिति ने अपनी-अपनी रिपोर्ट उच्च शिक्षा विभाग को सौंप दी है।
  • इसका खुलासा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद यानी 4 जून के बाद कभी भी किया जा सकता है।
  • इसके बाद प्रस्तावों को विधिवत तरीके से लागू करने के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय की विद्या परिषद, फिर कार्य परिषद में रखा जाएगा।
  • वहां से अनुमोदन के बाद इसे समन्वय समिति की बैठक में रखने के लिए भेजा जाएगा।
  • वहां से मुहर लगने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।

  • Connect With Us

    Get the app, follow us on Facebook, or join our Telegram & Whatsapp channel!

    error: Content is protected !!