• गुरु. जुलाई 4th, 2024

सिर्फ भिलाई, दुर्ग की खबरे

रायपुरवासियों को मिलेगी 100 एसी ई-बसों की सौगात, जल्द शुरू होगा संचालन! एयरपोर्ट से दुर्ग रेल्वे स्टेशन भी रूट मे शामिल

ByNewsBhilai

मई 14, 2024
electric bus

रायपुर: राजधानी रायपुर के नागरिकों को जल्द ही 100 एसी ई-बसों की सुविधा मिलने वाली है। केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद रायपुर नगर निगम ने इन बसों के संचालन के लिए रूट का चयन कर लिया है। इन बसों के जरिए नया रायपुर सहित भिलाई-दुर्ग तक के नागरिकों को आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा।

केंद्र ने बसों की खरीदी, संचालन और भुगतान की प्रक्रिया शुरू की:

केंद्र सरकार ने इन ई-बसों की खरीदी, संचालन, और भुगतान से संबंधित टेंडर जारी कर दिया है। फिलहाल, आचार संहिता खत्म होने का इंतजार है। जैसे ही आचार संहिता समाप्त होगी, आगे की प्रक्रिया में तेजी आएगी और जल्द से जल्द नागरिकों को इसका लाभ मिल सकेगा।

रायपुर नगर निगम पूरी तरह तैयार:

रायपुर नगर निगम इस प्रोजेक्ट को लेकर पूरी तरह तत्पर है। केंद्र सरकार से मिल रहे निर्देशों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। बसों को ठहराने के लिए डिपो का प्रस्ताव भी तैयार कर केंद्र को भेजा गया है।

इन जगहों पर बनेंगे डिपो:

नगर निगम द्वारा आमानाका और पंडरी में बस डिपो बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। केंद्रीय दल के दौरे के बाद निगम अधिकारियों ने उनके पैरामीटर के अनुसार डिपो का प्रस्ताव तैयार किया है। पंडरी बस स्टैंड में 40 और आमानाका बस डिपो में 60 बसों के लिए डिपो बनाने की अनुमति मांगी गई है।

इन रूटों पर दौड़ेंगी ई-बसें:

  • रायपुर रेलवे स्टेशन से पंडरी बस स्टैंड, अवंती बाई चौक, मोवा जीरो पाइंट विधानसभा, डोंडे, खरोरा
  • रायपुर रेलवे स्टेशन से फाफाडीह से सिलयारी स्टेशन
  • रायपुर रेलवे स्टेशन से बूढ़ातालाब, भाठागांव, कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय, दतरेंगा, तार्रीघाट
  • रायपुर रेलवे स्टेशन से फाफाडीह, भनपुरी, उरला
  • रायपुर एयरपोर्ट से तेलीबांधा चौक, भिलाई, दुर्ग रेलवे स्टेशन
  • रायपुर रेलवे स्टेशन से तेलघानी नाका, हीरापुर, नंदनवन
  • रायपुर रेलवे स्टेशन से घड़ी चौक, मैग्नेटो माल, एमएम फन सिटी, भनसोज
  • रायपुर एम्स से आमानाका, जयस्तंभ चौक, तेलीबांधा, सेरीखेड़ी, आरंग
  • रायपुर रेलवे स्टेशन से शास्त्री चौक, आमापारा, कुम्हारी, अहिवारा
  • रायपुर रेलवे स्टेशन से घड़ी चौक, माना बस्ती, तहुनाद, चम्पारण
  • रायपुर रेलवे स्टेशन से घड़ी चौक, पचपेड़ी नाका, अभनपुर
  • रायपुर रेलवे स्टेशन से तेलीबांधा, मंदिरहसौद, कुरूद, चंदखुरी
  • रेलवे स्टेशन से जेल रोड़, घड़ी चौक, गौरवपथ, जोरा होते हुए नया रायपुर मंत्रालय
  • मंत्रालय डीकेएस भवन गेट नंबर-4 से जेल रोड, घड़ी चौक, गौरवपथ, राष्ट्रीय राजमार्ग-6, जीरो इंटरचेंज, नया रायपुर मंत्रालय
  • कबीर नगर से हीरापुर चौक, पचपेड़ी नाका, डुमर तराई से नया रायपुर मंत्रालय
  • तेलीबांधा चौक से डीडी नगर, संतोषी नगर, सेरीखेड़ी, जोरा नया रायपुर मंत्रालय
  • एनएच-43 से नया रायपुर रोड़ नंबर-2, क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर
  • यह भी जानें:

  • सभी ई-बसों का संचालन और देखरेख रायपुर नगर निगम के जिम्मे होगा।
  • बसों के मेंटेनेंस के लिए केंद्र सरकार द्वारा योजना तैयार की जा रही है।
  • हर बस के लिए निगम के पास फंड होगा और खराबी होने पर उसी से मरम्मत होगी।
  • यह व्यवस्था अगले पांच सालों तक चलेगी।
  • घाटे या फायदे के बावजूद सभी रूटों पर बसें चलेंगी।
  • अब बसों का इंतजार:

    सभी तैयारी पूरी हो चुकी है, अब बसों के आने का इंतजार है। जैसे ही बसें आएंगी, रायपुरवासियों को आरामदायक और सुविधाजनक सफर का अनुभव मिल सकेगा।


    Connect With Us

    Get the app, follow us on Facebook, or join our Telegram & Whatsapp channel!

    error: Content is protected !!