• गुरु. जुलाई 4th, 2024

सिर्फ भिलाई, दुर्ग की खबरे

त्रिनयन एप की मदद से स्कूटी चोर गिरफ्तार, 4 दिन में पुलिस ने दबोचा आरोपी

ByNewsBhilai

अप्रैल 22, 2024

रिसाली: नेवई थाना पुलिस ने त्रिनयन एप की सहायता से स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 4 दिनों के अथक प्रयासों के बाद आरोपी को दबोच लिया।

घटना: 18 अप्रैल को आजाद मार्केट रिसाली निवासी चंदनलाल पटेल ने नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर के सामने खड़ी उनकी स्कूटी (सीजी 07 बीएल 3198) को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।

पुलिस कार्रवाई: रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा का त्रिनयन एप के माध्यम से कैमरे का जानकारी लेकर चेक किया गया।

आरोपी गिरफ्तार: इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान उपेंद्र कुमार गिरी उर्फ विजय (19वर्ष) निवासी एचएससीएल कालोनी रूआबांधा सेक्टर के रूप में की। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

सफलता: पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद कर ली। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया: “यह त्रिनयन एप का एक सफल उदाहरण है। इस एप की मदद से पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में काफी मदद मिल रही है।”


Connect With Us

Get the app, follow us on Facebook, or join our Telegram & Whatsapp channel!

error: Content is protected !!