• गुरु. जुलाई 4th, 2024

सिर्फ भिलाई, दुर्ग की खबरे

भिलाई बुलेटिन: स्मार्ट मीटर युग की शुरुआत

ByNewsBhilai

जून 15, 2024
news bhilai logo

CSPDCL ने दुर्ग जनपद में एक नवीन कदम उठाते हुए स्मार्ट बिजली मीटरों की शुरुआत की है। गुरुवार को मुख्य अभियंता महेश जामुलकर ने भिलाई तीन स्थित सीएसईबी कॉलोनी में उपभोक्ता के घर पर पहला स्मार्ट मीटर स्थापित किया। इस अवसर पर विद्युत विभाग के कई अभियंता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के निर्देशानुसार, सभी राज्यों में स्मार्ट डिजिटल मीटर लगाने की योजना है। प्राधिकरण ने घरों में लगे पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य अभियंता जामुलकर ने बताया कि दुर्ग जिले में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य आरंभ हो गया है। प्रथम चरण में 25,000 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। लक्ष्य पूर्ण होने पर यह योजना आगे बढ़ेगी।

जामुलकर के अनुसार, स्मार्ट मीटर योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद पहले दो महीनों तक इसका संचालन पूर्ववत् पोस्टपेड बिजली बिल के अनुरूप होगा। तदुपरांत तृतीय माह से यह मीटर प्रीपेड हो जाएगा। अर्थात् उपभोक्ता को मोबाइल की भांति पहले रिचार्ज कराना होगा और उसी के अनुसार बिजली की आपूर्ति मिलेगी।

स्मार्ट मीटर से लाभ:

  • सटीक मीटर रीडिंग प्राप्त होगी।
  • मोबाइल पर बिजली खपत का विवरण उपलब्ध होगा।
  • बिजली रिचार्ज और बैलेंस की जानकारी मोबाइल पर देखी जा सकेगी।
  • मीटर को मोबाइल बैलेंस की तरह रिचार्ज करना होगा।
  • जितना रिचार्ज करेंगे, उतनी ही बिजली का उपयोग कर सकेंगे।
  • मीटर रिचार्ज सभी यूपीआई और ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।
  • स्मार्ट मीटर लगवाने पर उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • बैलेंस समाप्त होने से पूर्व उपभोक्ताओं को अलर्ट मैसेज मिलेगा।
  • सीएसपीडीसीएल के अभियंताओं ने 14 जून 2024 से दुर्ग जिले में इस योजना की शुरुआत की है। मुख्य अभियंता ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर अपने सामने ही लगवाया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता ए.के.लखेरा, तरुण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता डी.के.भारती, बलभद्र कुमार वर्मा, सी.एल. साहू, सहायक अभियंता श्वेता वर्मा, प्रकाश वर्मा, डागेश्वर साहू तथा जीनस कंपनी की ओर से जीएम ब्रजगोपाल दास, केदार साहनी और संजीव गुप्ता सहित विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


    Connect With Us

    Get the app, follow us on Facebook, or join our Telegram & Whatsapp channel!

    error: Content is protected !!